दिया गया ज्ञापन
गाजीपुर (16 सितम्बर)। कृषि विज्ञान केन्द्र आकुशपुर में किया जा रहा चारदिवारी का निर्माण अराजी संख्या – 91 रकबा आठ बिस्सा छः धूर पर किया जा रहा है इसके सम्बन्ध में छात्र संघ प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम सदर प्रतिभा मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व छात्र नेता व समाजसेवी विवेकानंद पाण्डेय ने कहा कि कास्तकारों कि जमीन भी कब्जा किया जा रहा है और फर्जी मुकदमे में भी फसाया जा रहा है शासन व प्रशासन का रवैया ठीक नहीं रहा तो उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मिलकर शिकायत की जाएगी।
वही छात्र नेता शशांक उपाध्याय ने कहा कि कृषि फार्म इंचार्ज राजेश कुमार वर्मा व अभिनाश राय द्वारा अमरनाथ तिवारी, तारकेश्वर तिवारी व बैजनाथ तिवारी पुत्र चन्द्रमन की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है जो गलत है छात्र नेता शिवम उपाध्याय ने कहा कि एक तरफ योगी सरकार द्वारा भू माफियाओं पर बुलडोजर चलाया जा रहा है और दूसरी तरफ बुलडोजर की डर दिखाकर कास्तकारो की जमीन ली जा रही है ऐसे में छात्र नेता चुप नहीं बैठेंगे, पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा तथा पूर्व महामंत्री सुधांशु तिवारी ने कहा कि कास्तकारो पर से मुकदमा वापस नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा ।
इस मौके पर छात्र नेता व एडवोकेट रूद्रमणी त्रिपाठी, अभिषेक द्विवेदी, अभिषेक राय, संदीप राय, भाजपा नेता मोनू तिवारी, कुनाल सिंह शिवम, अभिषेक कुमार अमित चौहान, देवेन्द्र पाण्डेय आदि लोग मौजूद थे।