औरैया(विपिन गुप्ता) । बुद्धवार को पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेन्ज कानपुर मोहित अग्रवाल ने पैदल गस्त कर जनपद में कानून व्यवस्था की जानकारी ली और थाना कोतवाली औरैया का आकस्मिक निरीक्षण किया। कोतवाली में हिस्ट्रीशीटर तथा टॉप 10 अपराधियों की सूची देखकर हिस्ट्रीशीटर व अपराधियो के विरूद्ध अभियान चलाकर जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी करने तथा महिला संबंधी अपराधों में शत प्रतिशत अभियोग पंजीकृत कर उन पर कार्यवाही करने के लिए संबन्धित को निर्देशित किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेन्ज कानपुर द्वारा औरैया शहर मैं पैदल गस्त किया गया गश्त के दौरान दुकानदारों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया। व्यापारियों से बातचीत करते हुए पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेन्ज कानपुर ने कहा कि अपने प्रतिष्ठान में कैमरा लगवा लें ताकि कोई घटना होने पर अपराधियों की पहचान हो सके। पुलिस के व्यवहार,गस्ती आदि के बारे में भी जानकारी लेते देखा गया। इस दौरान इन्होनें कहा किपरिक्षेत्र में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस मुस्तैद है।आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल एवं जनपद औरैया के अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे।
आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने हाईकोर्ट का हवाला देकर औरैया कोतवाली में पंजीकृत अपराधियों को शीध्र गिरफ्तार कर हवालात में बंद करने का निर्देश दिया वहीं यह भी कहा कि अपराधियों के पोस्टर चस्पा न करें बल्कि गिरफ्तार करें। उन्होंने अनुच्छेद 21 के उलंघन को लेकर निर्देश भी दिया। हालांकि मीडिया मीडिया के सवालों से बचकर निकले।