देश में करोना का कहर लगातार बढ़ रहा है पिछले 24 घंटों में करोना ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। लगातार तीसरे दिन 97 हजार का आंकड़ा पार किया है यह सब मिलाकर अब तक कुल 46 लाख 59 हजार कोरोना मरीजों की संख्या के साथ भारत दूसरे नंबर पर बरकरार है सबसे बड़ी राहत की बात यह है की रिकवरी रेट बहुत अच्छा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के जानकारी के अनुसार अब तक 36 लाख 24 हजार 197 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं ओं का स्वस्थ होने का दर्द 77.7 फीस दी हो गई है वहीं 20.56 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है और मरने वालों की दर मैं काफी कमी आई है वह 1.67 है।
Must Read : क्या सच में महाराष्ट्र POK बन गया?
यही है मैं जब हम एक राज्य को देखते हैं तो करोना का सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से आए हैं यहां पर शुक्रवार को 24986 संक्रमितओं के साथ कुल संख्या 10 15 681 हो गई है 393 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 28724 हो गई है
- भाजयुमो नोएडा के कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पुतला दहन किया।
- अंडर 12 टी 20 आल इंडिया क्रिकेट का उद्घाटन।
- एन.वाई. में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी – सिनेमा प्रबन्धक, एन.वाई सुहासिनीं सिनेमा ।
- गाजीपुर मंडल के अंडर 15 व 19 (बालिका) की टीम गठित – संजीव कुमार सिंह, सदस्य अपैक्स कौंसिल, यू.पी.सी.ए.।
- गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा ने कई थाना प्रभारियों का तबादला किया, रेवतीपुर थाना प्रभारी भी बदले गए।