कन्नौज आज शनिवार 30 जनवरी को 33 साल मेडिकल में डॉक्टर पद की सेवा देकर डॉ जागेश चन्द्र राजपूत सेवानिवृत्त हो गए । आज उनके विदाई समारोह में ज़िला अस्पताल में विधायक कैलाशचन्द्र राजपूत, CMO कन्नौज , डॉ बसु CMS कन्नौज , मेडिकल कालेज के प्रोफेसर डॉ दिलीप सिंह व ज़िले के ज्यादातर संख्या में मौजूद डाक्टर , नर्सें व अस्पताल के सभी कर्मचारियों और अखिल भारतीय गौरक्षा परिषद के तत्वावधान में विदाई समारोह बहुत धूम धाम से सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर अखिल भारतीय गौरक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा , जिलाध्यक्ष पंकज सिंह भदौरिया (औरैया ), सौरभ द्विवेदी (कन्नौज) , विपिन सिंह राजावत (फतेहपुर) , आशा निगम (कानपुर नगर) , अंकित सिंह (कानपुर ग्रामीण) , लाला निषाद (कोषाध्यक्ष) , पंकज द्विवेदी (महामंत्री) , संजय तिवारी (उपाध्यक्ष) , शिवानंद वर्मा ज़िला उपाध्यक्ष (भाजपा कन्नौज) , पूर्व प्रदेश सहयोजक भाजपा हरिशचंद्र वर्मा , डॉ अरुण शुक्ला , जितेंद्र कटियार सहित हजारों संख्या में उपस्थित क्षेत्रीय लोगों ने डॉ राजपूत को धूम धाम से विदाई दी । सब लोगों ने उनकी निष्ठा और लगन से काम करने की तारीफ की और स्टाफ के कुछ डॉक्टरों ने उन्हें COVID 19 का एक वीर योद्धा भी कहा। CMS डॉ बसु ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में ऐसी विदाई कभी नही देखी है। सब लोगों ने डॉ राजपूत के कार्यों की सराहना की। यह जानकारी अखिल भारतीय गोरक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा ने दी है।