गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के तत्वाधान में गाजीपुर के स्थानीय स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान पर खेले जा रहे अंडर 23 शारदा नारायण हॉस्पिटल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज डायमंड अकादमी और सीपीसी सुपर किंग्स के बीच खेला गया।
मैच के पूर्व मुख्य अतिथि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय एवं विशिष्ठ अतिथि क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष वैभव सिंह ने सभी खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया।
आज के मैच के पूर्व दोनों अंपायर स्मृति राय एवं संतोष पाठक ने पिच का निरिक्षण किया | आज के मैच में डायमंड अकादमी ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए डायमंड अकादमी की टीम ने मो० सद्दाम के 32 तथा अयान के 26 रनों की बदौलत निर्धारित ओवर में 130 रनों के स्कोर पर आल आउट हो गयी | सीपीसी सुपर किंग्स के तरफ से राहुल कुमार ने सर्वाधिक 5 विकेट लिया | 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीपीसी सुपर किंग्स की टीम ने अभिनव कुमार के नाबाद 31 गेंद पर 56 रनों की बदौलत 14वें ओवर के तीसरी गेंद पर मात्र दो विकेट खोकर 131 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया | डायमंड अकादमी के तरफ मो० सद्दाम और मो० आरिफ ने 1-1 विकेट लिया | आज के मैच में स्मृति राय एवं संतोष पाठक ने अंपायर तथा सिद्धार्थ, आयुष एवं कुशाग्र ने स्कोरर की भूमिका निभाई | मैच के अंत में सीपीसी सुपर किंग्स के राहुल कुमार को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
इस अवसर पर उपस्थित उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के ट्रायल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आरम्भ हो गयी है | उन्होंने मैदान पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों से अपील की कि सिमित समय होने के कारण सभी खिलाडी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी लिंक से ट्रायल हेतु अपना-अपना पंजीकरण करा लें | किसी भी खिलाडी को असुविधा होने की स्थिति में खिलाडी मंडल कार्यालय, पता – एन.वाई. सुहासिनी मल्टीप्लेक्स सिनेमा परिसर (एसबीआई एटीएम के बगल में), लाल दरवाजा, गाजीपुर आकर अपना पंजीकरण करा सकते है अथवा नरेन्द्र कुमार (मोबाइल नंबर – 8112529953) एवं रंजन सिंह (मोबाइल नंबर 7007684929) से सम्पर्क कर सकते हैं | समय अवधि समाप्त होने के उपरांत अथवा किसी भी त्रुटिपूर्ण आवेदन भरने आदि किसी भी दशा में किसी भी खिलाड़ी की याचना स्वीकार्य नहीं होगी।
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अजय सर्राफ, बरुन कुमार अग्रवाल, विनय कुमार सिंह, ज्ञानशील त्रिपाठी, मो० आरिफ, संजय राय, मकबूल गौहरी सहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों के सी०पी०सी के पदाधिकारी रंजन सिंह, समीर, शहंशाह खान सहित बड़ी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे।