आज गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के आमन्त्रण पर जनपद के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान पर होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस कार्यक्रम में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह मुख्य अतिथि तथा क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष वैभव सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के खिलाडियों ने बड़ों को अबीर का तिलक लगाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि के अतिरिक्त सचिव रंजन सिंह, कोच शहंशाह खान तथा अश्वनी, पवन, अलोक सहित स्पोर्ट्स स्टाफ एवं तमाम खिलाड़ी व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ठ अतिथि ने सभी खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों के साथ-साथ सभी क्रिकेट प्रेमियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।