इस अवसर पर विधानसभा डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला भी उपस्थित रहीं
नवजात कन्याओं के लिए हर संभव मदद करेगी दिल्ली सरकार
दिल्ली।अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर के अवसर पर चैंबर ऑफ ट्रेड इंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 500 बेबी किट बांटी , इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला भी उपस्थित रहीं,
सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि 11 अक्टूबर को पैदा होने वाली बच्चियों के माता-पिता को ये बेबी किट सौंपी है।
सीटीआई की वीमन काउंसिल लंबे समय से किट की तैयारी कर रही थी। दिल्ली सरकार के संजय गांधी अस्पताल, भगवान महावीर अस्पताल, डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल, आचार्य भिक्षु अस्पताल में किट का वितरण किया है। किट में बच्ची के लिए साबुन, लोशन, मालिस तेल, तौलिया, कंबल, डायपर और झुनझुना जैसे प्रोडक्ट थे। एक किट की कीमत करीब 700 रुपये थी। सीटीआई की टीम ने उन माता-पिता को बधाई और शुभकामनाएं दीं, जिनके घर में बिटिया आई है। बच्चियों की महत्ता के बारे में बताया। दिल्ली सरकार द्वारा बच्ची, छात्राओं और महिलाओं के लिए होने वाले कार्यों की जानकारी दी। आज की तारीख में महिलाएं भी अपनी मेहनत और बुद्धिमत्ता से पुरुषों को पीछे छोड़ रही हैं। सीटीआई पिछले 8 सालों से लगातार हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अस्पतालों में बेबी किट रहा है।
कार्यक्रम में विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान, सीटीआई वीमन काउंसिल की प्रेजिडेंट मालविका साहनी, मान्या पाठक, जसविंदर कौर, लवली जैन, राजमणि पाठक, जीनत खान, शिखा शर्मा, मीनू सुधीर फोगाट और मेघा गोयल भी मौजूद रहीं।