मरदह। स्थानीय थाना के सोढ़रा गांव के तथाकथित चोर चंदन पासी के भाई नारद पासी(43) की पुलिस की पीटाई से मौत हो गयी है। परिजन गुरुवार को कार्यवाही की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाने में कामयाब हो गयी लेकिन दरोगा रमेश कुमार के वजह से जिला पुलिस पर लगा कलंक जल्दी धुल जाएगा,इसकी संभावना कम है। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी की मौत ठंड़ लगने से हुई है। उधर जिला प्रशासन मामले की जांच करने की बात कह कर रहा है।
मालूम हो कि बुद्धवार को मरदह थाने में तैनात दरोगा रमेश कुमार अपने साथियों के साथ सोढ़रा गाँव में चंदन पासी के घर दबिश देने गये थे और चंदन को पकड़ कर ले जाने लगे। बीच बचाव करने आये चंदन की मां व भाई नारद पुलिस के कोपभाजन का शिकार हो गये। बीच- बचाव के दौरान नारद को गंभीर चोट आयी और वह गिर गया जिसकी गुरुवार की सुबह मौत हो गयी। इसकी मौत की खबर मिलते ही पुलिस चंदन को छोड़ दिया। मालूम हो कि चंदन पिछले दिनों बैटरी-ईन्वर्टर चोरी के आरोप में जेल काट कर आया है।
बतातें चले कि हाल में ही मरदह थानाध्यक्ष कासिमाबाद थाने से स्थानांतरित हो कर आये हैं जब भाजपा मंडल अध्यक्ष इनके कार्यपद्धति से नाराज होकर धरने पर बैठ गये थे जबकि नायब दरोगा रमेश कुमार नगसर थाने पर तैनाती के दौरान पूर्व व वर्तमान सैनिकों की बर्बर पिटाई के मामले में चर्चित हुए थे। कुछ दिनों तक लाइन हाजिर रहने के बाद मरदह में तैनाती पाये थे। सूत्रो के अनुसार रमेश कुमार जनपद के प्रभावशाली एम एल सी के आफिस पर मड़राते देखे गये थे जिसको लेकर जनपद में तरह तरह की अफवाहें तैर रही थीं। नारद की मौत के बाद दोनों विवादित पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की तलवार लटक रही है वहीं जनपद के आमजन मानस में बर्बर पुलिस उत्पीड़न को लेकर भय व्याप्त है।