भोपाल: म प्र की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा में रहने वाली बेटी सरकार की तरफ से न्याय न मिलने से इतनी बुरी तरह आहत हो गई कि उसने आज परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसने ट्विटर पर सुसाइड नोट के साथ एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। जो इस प्रकार है….
Suicide KR rhi hu Mai koi sunvai nhi yaha andha Prashan hai I love you maa , maaf krna dosto 🙏@ChouhanShivraj pic.twitter.com/4phgXoiZgt
— kiran rajput (@kiranra16479443) November 1, 2020
पीड़िता ने अपने इस वीडियो में बताया कि वह लंबे समय से सीएम ऑफिस के चक्कर काट रही हैं पर उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला. मुख्यमंत्री से मिलना तो दूर पुलिस वाले मुख्यमंत्री आवास के सामने भी खड़े नहीं होने दे रहे हैं। जब भी पीड़िता और उनके परिजन मुख्यमंत्री से न्याय मांगने मुख्यमंत्री दफ्तर गए तब तक पुलिस वालों ने उन्हें भगा दिया..
थक हार कर अब बेटी ने सुसाइड नोट लिखा है..
Gareeb k liye koi nyaay nhi Marne k siwa koi Rasta nhi Mai hath ki nus Kat KR or blod thinner kha KR atmhatya KR rhi hu Meri mout ka jimmedar andha or behra prashashan hai . pic.twitter.com/4bcAKO7UZQ
— kiran rajput (@kiranra16479443) November 1, 2020
— kiran rajput (@kiranra16479443) November 1, 2020
पीड़िता ने ए एस आई, एस आई, और पूरे पुलिस प्रशासन को अपनी आत्मा हत्या का जिम्मेदार ठहराया. सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि उसे जो कुछ भी होता है उसके जिम्मेदार ये लोग होंगे . पीड़िता ने बताया कि केस में हेराफेरी की गई है. आरोपी के परिजन पैसे देकर पुलिस वालों से पीड़िता के परिजनों को बरगला रहे हैं.
मुख्यमंत्री के संज्ञान में पूरी जानकारी है पर अभी तक न्याय नहीं मिल पाया. पीड़िता का कहना है कि मुख्य आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. बिल्ला चौहान जो आरोपियों का रिश्तेदार है वह पाकिस्तान तक सट्टेबाजी करता है. उसके खिलाफ कई प्रकरण दर्ज हैं.
पर इन सभी लोगों के खिलाफ सबूत देने पर भी कोई उचित कार्रवाई नहीं हो रही है.. प्रशासन मौन है..
पीड़िता ने नोट में लिखा कि 6 महीने से नेताओं अधिकारियों के सामने शिकायत कर कर के हमारा पूरा परिवार थक गया है. अभी तक न्याय नहीं मिली है.
इसीलिए आज आत्महत्या कर रही हूं.
Suicide KR rhi hu Mai koi sunvai nhi yaha andha Prashan hai I love you maa , maaf krna dosto 🙏@ChouhanShivraj pic.twitter.com/4phgXoiZgt
— kiran rajput (@kiranra16479443) November 1, 2020