छपरी गाँव में उत्सव का माहौल
गाजीपुर। विश्व विद्यालय अनुदान आयोग की नेट दिसम्बर 2024 की प्रतिष्ठा परक परीक्षा में मनिहारी क्षेत्र के छपरी निवासी रमणेश प्रताप राय की पुत्री व नवोदित कवियित्री पूजा राय ने शिक्षा शास्त्र विषय में 85.6 फिसदी अंक लाकर पी-एच.डी. में प्रवेश की योग्यता हासिल कर ली है। वर्तमान में वह बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं।
इसी क्रम में उसी गांव के किसान नागेन्द्र राय की पुत्री लक्ष्मी राय ने भी इस प्रतिष्ठितापरक परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। वर्तमान समय में वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय की एम. ए. समाजशास्त्र की छात्रा है। उसने अपने विषय में 97 प्रतिशत अंक के साथ नेट, जेआरएफ में स्थान बनाते हुए पी-एच.डी. में प्रवेश की योग्यता हासिल की है।


परिजनों सहित ग्रामवासियों, शुभेच्छुओं ने खुशी का इजहार करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की है।