शनिवार की सुबह जनपद बदायूं के सरकारी आवास में मऊ निवासी महिला जज ज्योत्सना राय का शव फंदे से लटका मिला । इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस – प्रशासन में हड़कंप मच गया ।
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएम-एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी पहुंच गए । घटनास्थल पर छानबीन कराई जा रही है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है । सुसाइड नोट में क्या लिखा है , इसके बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है ।
जानकारी के मुताबिक, सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय की जज ज्योत्सना राय शनिवार सुबह अपने कोर्ट में नहीं पहुंचीं थी । उनके साथी जजों ने उनके नंबर पर कॉल किया था , लेकिन रिसीव नहीं हुआ । कर्मचारियों के मुताबिक जज के आवास का दरवाजा अंदर से बंद था । आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दे दी गई ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने धक्का मारकर उनके आवास का दरवाजा खोला तब जाकर पुलिस अंदर घर में दाखिल हुई । अंदर एक कमरे में पंखे से उनका शव फंदे से लटका हुआ था ।
इस घटना की सूचना पर डीएम मनोज कुमार और एसएसपी आलोक प्रियदर्शी समेत तमाम अधिकारी पहुंच गए । फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया गया। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मौके पर छानबीन के दौरान कुछ अभिलेख मिले हैं , जो घटनाक्रम से संबंधित हो सकता है । सभी तथ्यों पर गहनता से छानबीन कराई जा रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्योत्सना राय मूल रूप से मऊ जिले की रहने वाली थीं और वह वर्तमान समय बदायूं में सिविल जज जूनियर डिवीजन की मुंसिफ मजिस्ट्रेट थीं । जनपद बदायूं में यह उनकी दूसरी पोस्टिंग थी । इससे पहले वह अयोध्या में भी तैनात रह चुकी थीं । वह वर्ष 2019 में सिविल जज बनी थीं । उनकी उम्र 29 साल बताई गई है । सरकारी आवास में महिला जज का शव मिलने से हर कोई स्तब्ध है और यह पूरे प्रदेश में एक चर्चा का विषय बना हुआ है