चार दिन से थे लापता
बस्ती। रविवार को जो मामला सामने आया वह हरैया थाना क्षेत्र का है। चार दिनों से लापता नगर पंचायत के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव रविवार को प्रातः मनोरमा नदी से निकले सोता में उतराता मिला। कुछ ही देर में इसकी सूचना पूरे कस्बे में फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी तथा दो वर्षीय पुत्र और बृद्ध माता को रोता-बिलखता छोड गया। गौरतलब है कि नगर पंचायत के उग्रसेन नगर वार्ड निवासी श्रीधर पाठक नगर पंचायत में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। कुछ वर्ष पूर्व उनकी मौत के बाद उनके पुत्र शिवम पाठक को मृतक आश्रित में चुतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी मिली थी। वह अपनी बृद्ध माता, पत्नी तथा दो वर्षीय बच्चे का पालनपोषण कर रहा था। चार दिनों से वह लापता था। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। रविवार को उसका शव मिलने की सूचना पर घर में कोहराम मच गया । बृद्ध मां और पत्नी को रोता देख लोगो की आंखे नम हो गयी। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को शिवम की मां कांती देवी ने थाने पर गुमशुदगी की सूचना दिया था। उसकी खोजबीन की जहा रही थी। बताया कि शरीर पर चोट का कोई निशान नही दिखाई दे रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा। लोग यह भी कह रहे हैं पुलिस सक्रिय होती तो शिवम् पाठक जिंदा होता।