दीनदयाल अन्त्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत जनपद मऊ में प्रशिक्षण प्रदाता राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन द्वारा भेली बाज़ार में संचालित प्रशिक्षण केंद्र के केंद्र प्रभारी व प्रबन्धक मुमताज़ खान “आर्टिस्ट” ने बताया कि संस्था द्वारा वर्ष 2019-20 तथा 2020-21 में 495 अभ्यर्थियों को फैशन डिज़ाइनर का उत्तर प्रदेश सरकार सुडा
के योजना के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण कराया गया था | उक्त सभी 495 अभ्यर्थियों का जनवरी तथा फरवरी माह 2024 में सम्बन्धित अपेरल सेक्टर स्किल काउंसिल, दिल्ली द्वारा अधिकृत मूल्याङ्कन एजेंसी ट्रेंडसेटर, गुरुग्राम हरियाणा तथा स्व० श्रीमती दुर्गा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट, मथुरा के द्वारा मूल्याङ्कन कराया गया | इस मूल्याङ्कन में उपस्थित सभी अभ्यर्थियों का लिखित, प्रायोगिक व् मौखिक स्तर से मूल्याङ्कन कराया गया था | उन्होंने बताया कि सभी मूल्यांकित अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम अपेरल सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा घोषित कर अभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया है।
इस अवसर पर संस्था राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के केंद्र प्रबन्धक मुमताज़ खान तथा ट्रेनर लुबना मुमताज़ ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की कि समय निकाल कर सभी अभ्यर्थी प्रशिक्षण केंद्र आकर अपना-अपना प्रमाणपत्र एकत्र करें | उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों की सूची प्रशिक्षण केंद्र पर उपलब्ध है | किसी भी अभ्यर्थी के जनपद से बाहर होने अथवा विवाह आदि अपरिहार्य कारणों से आने में असमर्थ होने की स्थिति में अभ्यर्थी अपने मूल पहचान कार्ड के साथ अपने अभिभावक अथवा अपने रिश्तेदार को प्रशिक्षण केंद्र भेजकर मुझसे अथवा ट्रेनर लुबना मुमताज़ से अपना प्रमाण पत्र एकत्र कर सकता/सकती है | उन्होंने बताया सरकार द्वारा चलाये जा रहे अति महत्वाकांक्षी योजना में से एक है | जिसके तहत युवा वर्ग को निःशुल्क कौशल का प्रशिक्षण प्रदान उन्हें स्वावलंबी बनाया जा सके | भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा अनुमोदित प्रमाणपत्र के जरिये अभ्यर्थियों को स्वरोजगार हेतु आसानी से ऋण उपलब्ध हो जाएगी | इसके अतिरिक्त समय-समय पर घोषित होनेवाले अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलते रहेगा।