गाजीपुर( 1 जुलाई)। पूर्वांचल विश्वविध्यालय अपने छात्रों के शोषण पर उतर आया है। विश्वविद्यालय अभी प्रथम साल/ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम आये वगैर द्वितीय वर्ष/ सेनेस्टर की फीस वसूल रहा है वह भी विलंब शुल्क के साथ। यह छात्रों और अभिभावक दोनों का शोषण है। इसी बात को लेकर आज शुक्रवार को पीजी कॉलेज छात्र संघ प्रतिनिधि मंडल पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा अवैध तरीके से मनमाने शुल्क लिए जाने संबंधित कुलाधिपति/महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम संबोधित पत्रक जिलाधिकारी गाजीपुर के माध्यम से भेजा। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा बी०ए०, बी०एस०सी०, बी०काम०, बी०पी०ई० द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने हेतु छात्रों से अन्याय पूर्ण व गलत अतिरिक्त शुल्क 500रूपयें लिए जाने का निर्देश जारी किया गया है।
आगे श्री उपाध्याय ने कहा कि बी०ए०, बी०एस०सी०, बी०काम०, की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा अभी हाल ही में सम्पन्न हुई है और द्वितीय सेमेस्टर का पठन -पाठन कि प्रक्रिया भी अभी शुरू भी नहीं हुई, तब तक विश्वविद्यालय द्वारा ग्रीष्मावाकाश दिनांक-18-05-2022 से 03-07-2022 तक कर दिया गया तथा उसी दौरान विश्वविद्यालय द्वारा द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा फार्म भरने की तिथि दिनांक- 17-05-2022 से 02-06-2022 तक जारी कर दी गई और वर्तमान समय छुट्टी में परीक्षा फार्म भरने कि तिथि घोषित होने से आधे से अधिक छात्र परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गए तथा पुनः जब 05-06-2022 से 08-06-2022 तक तिथि बढाई गई तब वेबसाइट पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण देर से लिंक अपलोड होने से छात्र तय समय में परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गए और पुनः जब तिथि बढाई गई है दिनांक -26-06-2022 से 28-06-2022 तक तो अतिरिक्त शुल्क 500 लिए जाने का प्रावधान कर दिया गया,जो छात्रों के साथ न्याय संगत नहीं है, शुभम बिन्द ने कहा कि अभी प्रथम सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम वर्तमान समय तक नहीं आया है और ना ही नियमित कक्षाएं द्वितीय सेमेस्टर कि प्रारंभ हुई है और उसके बाद भी कम समय के लिए अवधि रखी गई और इसके साथ ही जो तिथि बढाई गई उसके लिए अतिरिक्त शुल्क लिए जाने का प्रावधान रखा गया यदि ध्यान से अवलोकन किया जाए तो इसमें स्पष्ट है कि छात्रों के साथ अन्याय है उन्हें उचित समय या अवसर नहीं दिया गया कि वो परीक्षा फार्म भर सके और ना ही अभी तक उनका परिणाम घोषित किया गया है तथा इस समस्त प्रक्रियाओं को देखते हुए जो अतिरिक्त शुल्क छात्रों के साथ लिया जा रहा है वो कही से न्याय संगत व उचित नहीं है।
सभी छात्रों ने कुलाधिपति/महामहिम राज्यपाल से निवेदन किया है कि छात्रों के साथ न्याय करते हुए जौनपुर विश्वविद्यालय द्वारा अतिरिक्त परीक्षा शुल्क लिए जाने के प्रावधान को निरस्त करने तथा छात्रों के शुल्क को वापस कराने का जौनपुर विश्वविद्यालय को निर्देश दे, ताकि छात्रों के साथ न्याय हो सकें। न्याय न मिलने पर छात्र भविष्य में अपने मांग को लेकर धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। साथ ही छात्रों ने इसकी प्रतिलिपि संबंधित शासन व विश्वविद्यालय को डाक के माध्यम से भी भेजा। इस मौके पर शुभम बिन्द, शैलेश यादव, पवन राय,अम्बुज यादव,अनुज यादव, सुमित तिवारी, अश्वनी राय,अभिनव कुमार इत्यादि छात्र मौजूद थे।