अन्तर्राज्यीय प्रतियोगिता में बोले बिहार के मंत्री
गाजीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गांव स्थित बलुवा खेल मैदान में मशहूर हॉकी खिलाड़ी शहीद बदरुद्दीन खां की याद में आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल महामुकाबला का उद्घाटन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बिहार सरकार जमा खां ने फीता काटकर किया।बदरुद्दीन मेमोरियल फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित अंतरप्रांतीय फुटबॉल मैच सीकरीया और बिहार-11 के बीच खेला गया। जिसमें सीकरीया टीम ने बिहार-11 को 3-2 से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। इस अवसर पर मैच के खिलाड़ियों व दर्शकों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए। खेल में हारजीत होती रहती है। हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने उपविजेता टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हार ही जीत का सीढ़ी होती है। फुटबॉल के इस रोमांचक मुकाबले में मैच रेफरी इमरान खां और लाईन मैन अब्दुलअहद खां उर्फ मंटू थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से आयोजक मंडल के तौकीर खां उर्फ राजू बदरुद्दीन मेमोरियल फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक शहाब खां का सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पर ग्राम प्रधान भोलू खां, सबोरतो खिलाड़ी ऐनुलहक खां, पूर्व फुटबॉलर सगीर खां, मास्टर तबरेज, मौलाना रहमत, मिनहाज, हैदर, इरफान, गब्बर, जितेन्द्र राम आदि के अलावा सैकड़ों की संख्या में फुटबॉल प्रेमी उपस्थित रहे