गाजीपुर ।जनपद के नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के असांव गांव स्थित जय श्री हनुमान मंदिर एवं मां दुर्गा के मंदिर प्रांगण में शांति सद्भावना यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के दौरान विप्रो ने मांग किया कि भारत सरकार यथाशीघ्र ब्राह्मण कल्याण बोर्ड की स्थापना करे और किसी श्रेष्ठ ब्राह्मण को उस बोर्ड का चेयरमैन बनाया जाय ताकि सभी विप्र लोगों की भलाई सुनिश्चित हो सके।
पृथ्वी पर जन्म लेने वाला हर शिशु ब्राह्मण होता है। उसे कर्मों के आधार पर विभिन्न जातियों में धर्मों में विभक्त किया गया है। उन्हें आचार विचार संस्कार का मार्गदर्शन देने का कार्य ब्राह्मण समाज करता है। जिसे मानव समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों द्वारा उपेक्षित किया जा रहा है। जो सरासर गलत है। केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन में प्रख्यात समाजसेवी उमेश चंद्र तिवारी ,प्रमुख अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि कुंज बिहारी राय थे। अध्यक्षता पंडित गंगाधर तिवारी ने किया ।
इसे भी पढ़ें: सुबह अपहरण, शाम को हत्या
उक्त उद्गार मुख्य अतिथि उमेश चंद्र तिवारी विशिष्ट अतिथि कुंज बिहारी राय सहित अनेकों लोगों ने व्यक्त किया।
उक्त अवसर पर शिक्षाविद नागेंद्र नाथ तिवारी, शिवांश तिवारी, मिट्ठू तिवारी,परमानंद तिवारी भोलू बाबा,अश्वनी कुमार तिवारी बंम गुरु, अमित कुमार तिवारी, श्री प्रकाश तिवारी करिया गुरु, श्रीमती कुसुम चौबे, कुमारी पूजन चौबे,संजय कुमार तिवारी बबलू गुरु सहित अनेकों लोग आहुति दे कर के ब्राह्मण कल्याण बोर्ड स्थापना की मांग में अपनी सहमति जताई।