चंदौली । स्थानीय जीटी. रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट में मुंशी प्रेमचंद स्मृति संगम एवं सम्मान समारोह का आयोजन काशी के प्रख्यात समाजसेवी श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश- मुख्य अतिथि, राकेश चंद्र पाठक महाकाल- विशिष्ट अतिथि के गरिमामयी उपस्थिति में अवकाश प्राप्त शिक्षक मोहन राय के अध्यक्षता में, हिन्दी साहित्य भारती के प्रदेश मंत्री- कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन /संचालन में उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश ने मुंशी प्रेमचंद जी के स्मारक को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किए जाने की खुशी में भारत सरकार के सराहनीय घोषणा का स्वागत किया, साथ ही मुंशी प्रेमचंद जी को भारत रत्न देने का आह्वान किया। जिस पर
एक स्वर में वक्ताओं ने समर्थन किया।

संरक्षक चंद्र -भूषण मिश्र कौशिक ने मुंशी जी के पुस्तक प्रकाशन और अन्य साधनों द्वारा
आर्थिक धनोपार्जन करोड़ो,अरबों रुपए तक करने वाले लेखकों, रचनाकारों , प्रकाशकों से आह्वान किया कि मुंशी जी के नाम पर समय -समय पर यथोचित आर्थिक योगदान करते रहे।
