गाजीपुर। रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के युवा जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने सत्यम सिंह हत्याकांड को लेकर नंदगंज बाजार में एक कैंडल मार्च निकाला जिसमें सत्यम की हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए नारेबाजी की गई और लोगों ने अपने आक्रोश के जरिए प्रशासन को चेताया कि अगर समय सीमा के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती है तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा कैंडल मार्च पूरा बाजार भ्रमण करते हुए सत्यम सिंह के दरवाजे पर जाकर उनको पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन धारण करने के पश्चात समाप्त हुआ इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष ने बताया कि हम लोगों ने जो प्रशासन को दिया गया समय है उस समय तक हम लोग इंतजार करेंगे अगर समय सीमा समाप्त हुई और सारे के सारे अपराधी सलाखों के पीछे नहीं हुए तो प्रशासन इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें क्योंकि हम लोग मंगलवार को व्यापार मंडल के द्वारा बंदी कर थाना का घेराव कर अनशन करेंगे और अपनी मांगों को मंगवाने के लिए हमें जो भी करना पड़े हम वह करेंगे लेकिन हम किसी भी सूरत में अपराधियों को खुलेआम नहीं छोड़ सकते और जब से यह हत्याकांड हुआ है तब से अब तक जो बातें सामने आई हैं इसमें पुलिस प्रशासन काफी हीला हवाली कर रहा है और इसमें कुछ पुलिसवालों की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है जिसका अंजाम इसको आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा।
इस मौके पर सुमित सिंह,समर सिंह,रौनक सिंह,अंकित सिंह, अमन सिंह,सत्यम सिंह, शेखर सिंह,धनंजय सिंह,निलेश सिंह, शुभम सिंह,मनोज सिंह,अभय सिंह,हैप्पी सिंह, हर्ष सिंह,युवराज सिंह,सत्या सिंह,रिंकू सिंह, जुगनू सिंह,रोहित सिंह के साथ-साथ भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे