हरियाणा चुनाव प्रभारी श्री अर्जुन राम मेघवाल (केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री) जी को भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने फोन कर भारी सफलता के साथ विजयी होने के लिए बधाई दी।
कहा कि आपके केंद्रीय मंत्री बनने के पश्चात यह एक बड़ा कार्य आपको सोपा गया था, जिसे आपने बखूबी निभाया है। यह भारी जीत आपकी कर्मठता एवं लग्नशीलता का प्रतिफल है।