Saturday, April 19, 2025
spot_img
HomePurvanchalChandauliधीना पुलिस : लूटेरे सहित लूट का माल कुछ घंटों में....

धीना पुलिस : लूटेरे सहित लूट का माल कुछ घंटों में….

चंदौली । जिले की धीना पुलिस ने नमकीन डिलीवरी का पैसा लूटने वाले आरोपियों को कुछ ही घंटों में दबोच कर लूट का पैसा बरामद कर लिया। इस संबंध में बताया गया कि अपराधियों ने बुलेट मोटरसाइकिल से महुजी गांव के पास ओवरटेक कर पिकअप ड्राइवर को धमकाते हुए उसके सीट के नीचे सफेद बोरी में रखे पैसे को लूट लिया था और भाग खड़े हुए थे। दिनदहाड़े लूट की घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस हरकत में आई,जिस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वीरासराय नट बस्ती के पास से खाकी रंग की बुलेट मोटरसाइकिल और दो लोगों को पकड़ कर उनके पास से तमंचा 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद करते हुए पैसे को भी बरामद कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग जमनियां बॉर्डर के पास मौजूद थे कि एक पिकअप वाला उधर से गुजरा जिसे हम लोग जानते थे कि यह व्यक्ति माल लेकर जाता है और उधर से भारी पैसा लेकर वापस आता है। हम लोगों ने बुलेट मोटरसाइकिल BR45 K9308से उसका पीछा कर महुजी गांव के पास उसे रोककर धमकाते हुए पैसे को छीन लिए। दिन का समय होने के कारण हम लोग वीरासराय नटान बस्ती के पास जाकर छिप गए थे लेकिन बाद में पकड़े गए।पुलिस उनके पास से लूट के 135600 रू० बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का नाम अभय कुमार सिंह थाना धीना तथा राजीव रंजन सिंह थाना धीना बताया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उपनिरीक्षक मधुसूदन राय, उप निरीक्षक सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल हृदय नारायण, कांस्टेबल गोरखनाथ यादव, कांस्टेबल राजेश यादव, कांस्टेबल कुलभूषण सरोज तथा कांस्टेबल शशांक यादव शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login