गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के रजागंज पुलिस चौकी के समीप हमीद सेतु से सोमवार की दोपहर करीब एक बजे बजे एक अज्ञात 45 वर्षीय अधेड ने नदी में छलागं लगा दिया ,नदी में नौका से मछली मार रहे मछुआरो की नजर पडते ही नाव व जाल लेकर डूब रहे व्यक्ति को बचाने के लिए निकल पडे साथ ही इसकी सूचना रजागंज पुलिस को दी ,पहुंची पुलिस ने स्थानीय मछुआरों की सहायता से उसकी तलाश शुरू कर दिया ,काफी प्रयास के एक घंटे बाद दोपहर दो बजे नदी से अधेड को निकाला जा सका । इसके तुरंत बाद पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई जहां डाक्टरो ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया ,वहीं पुलिस मृत अधेड की पहचान में जुट ग ई है मगर अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है ।पुलिस के अनुसार मृतक नीला शर्ट, हाफ सफेद स्वेटर व काला पैंट पहने हुए था ,उसके पैंट से महज बीस रूपये का नोट पुलिस को मिला है ।इस सम्बन्ध में रजागंज चौकी इंचार्ज ने बताया कि कूदे अधेड के शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराई जा रही है ,वह किन कारणों से नदी में छलांग लगाया इसकी छानबीन की जा रही है।