ताज 17 दिसंबर शुक्रवार को वोटों की गिनती पर निर्भर:एनपी सिंह
अरविंद बक्शी
फरीदाबाद । जिला बार एसोसिएशन के प्रधान पद प्रत्याशियों ने अपने अधिवक्ता सहपाठियों के साथ युद्ध स्तर पर प्रचार किया जहां पर जिला बार एसोसिएशन के तीन प्रधान पद के प्रत्याशियों ने विभिन्न स्तर पर दावेदारी ठोकते हुए तूफानी स्तर पर प्रचार किया और युद्ध स्तर पर एकत्रित होकर प्रत्याशी ने अधिवक्ताओं के सीटों पर डोर टू डोर पहुंच कर अपने समर्थन में वोट मांगे।
एक तरफ जिला बार एसोसिएशन के प्रधान पद प्रत्याशी अधिवक्ता एनपी सिंह ने अपने अधिवक्ता सहपाठियों के साथ प्रचार प्रसार के दौरान वोट मांगे और और सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि उनके पास पहुंचे अन्य प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार एवं वोट मांगने पहुंचे अधिवक्ताओं को भी लड्डू खिलाकर उनका स्वागत किया। और उन्होंने अपने समर्थन में वोट देने की अपील की।
जिला बार एसोसिएशन में प्रधान पद के प्रत्याशी अधिवक्ता एनपी सिंह ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन के सभी सदस्य अधिवक्तागण सदस्य मेरे परिवार की भांति हैं उनका प्यार और स्नेह हमेशा बरकरार रहा है इसलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि भारी बहुमत से मुझे जीत हासिल होगी।
अगली कड़ी में बार एसोसिएशन प्रधान पद के प्रत्याशी अधिवक्ता एनपी सिंह ने बताया कि अधिवक्ता साथियों की वेलफेयर के उद्देश्य से सेवा करने के लिए तत्पर हूं इसलिए जनहित में सेवा के लिए अधिवक्ता भाइयों से वोट लेने के लिए भरपूर समर्थन मांग रहा हूं।
इस अवसर पर प्रधान पद के प्रत्याशी अधिवक्ता एनपी सिंह के समर्थन में अधिवक्ता राजेंद्र गौतम ने बताया कि अन्य प्रत्याशियों की भांति हमने ऐसा समूह नहीं बनाया जो नारेबाजी और शोर-शराबे से परहेज कर बल्कि हमने शांतिप्रिय रूप से सभी साथी अधिवक्ताओं के पास पहुंचकर डोर टू डोर अधिवक्ता एनपी सिंह के समर्थन में वोट मांग रहे हैं उन्होंने कहा कि जिला बार एसोसिएशन के तत्वाधान में सभी अधिवक्ताओं के हित में सरकार द्वारा जनहित योजनाओं के अंतर्गत लाभ मिल सके यही हमारी दिली इच्छा है।
आपको बता दें कि शुक्रवार 17 दिसंबर 2021 को जिला बार एसोसिएशन का चुनाव होना है जिसमें तीन प्रधान पद के प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया जिसमें प्रचार प्रसार की प्रक्रिया का वीरवार का अंतिम दिन है देखने वाली बात यही है कि जिस तरह जिला बार एसोसिएशन में युद्ध स्तर पर चुनावों की गतिविधियां सभी के सामने है लेकिन जिला बार एसोसिएशन में चुनावों का प्रचार प्रसार बहुत ही शांतिप्रिय रूप से एक दूसरे को गले लगते हुए प्रत्याशियों ने अपने समर्थन में वोट मांगे।
प्रधान पद के उम्मीदवारों के बीच बहुत कम अंतराल से एक जीत होगी इस बार मुकाबला मुकद्दर के सिकंदर का ताज वोटों की गिनती पर निर्भर है।
इस अवसर पर गणमान्य राजेंद्र गौतम महेंद्र बघेल गंगाराम रामवीर तंवर सुधीर छोकर संदीप शर्मा महेंद्र सैनी हिमांशु सिंघल ऋषि पाल शर्मा आर एस रौतेला महेंद्र सैनी के अलावा अन्य अधिवक्ता गण शामिल थे।