जिलाधिकारी ने covid19 के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा ,दिए निर्देश
कानपुर देहात (अभिषेक कुमार)। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने एल-1 व एल 2 कोविड हास्पिटल की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में सर्विलांस टीमों को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा सैम्पलिंग/आरटीपीसीआर को बढ़ाया जाय तथा सर्विलांस टीमों द्वारा जॉच कराकर जल्द से जल्द उपचार कराया जाय।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि डिटेक्ट करने एवं कोविड-19 टेस्टिंग बढ़ाने व सैम्पलिंग को अभियान के रूप में अधिक से अधिक जन मानस के लिये किया जाय, जिससे कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा सके और कोविड-19 संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को कोविड-19 वैक्सीन के सम्बन्ध में बताया कि सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली जाए। वहीं जिलाधिकारी ने गोल्डन कार्ड बनाए जाने की समीक्षा करते हुए गोल्डन कार्ड बनाए जाने के तहत कम प्रगति पर स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि गोल्डन कार्ड ज्यादा से ज्यादा कैंप के माध्यमों से बनाए जाएं जिससे कि लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिसके द्वारा लापरवाही पाई जाएगी उसके खिलाफ कार्यवाही अवश्य की जाएगी।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजीव राज आदि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।