वाराणसी । राजातालाब दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग व समाज कल्याण विभाग की ओर से 4 जनवरी को दिव्यांगों के लिए यूनिक डिसेबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) बनाने के लिए व कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए आवेदन शिविर लगाया जाएगा।
यहां आवश्यक दस्तावेज जमा करके यूडीआईडी बनाए जाएंगे और सहायक उपकरण हेतु आवेदन लिए जायेंगे।
आराजीलाईन के सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण प्रमोद कुमार ने बताया कि शिविर का आयोजन आराजीलाईन ब्लाक कार्यालय में होगा।शिविर 10 बजे से शुरू होगा।जिन दिव्यांगों ने यूडीआईडी व कृत्रिम अंग प्राप्त करने के लिए आवेदन नहीं किए हैं।वे कैंप में हिस्सा लेकर आवश्यक दस्तावेज जमा कर सकते हैं।विभागीय अधिकारी मौके पर ही आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करके उनके आवेदन करेंगे।
ये लाने होंगे आवश्यक दस्तावेज
-दिव्यांग प्रमाण-पत्र की मूल प्रति व एक फोटो स्टेट प्रति
-एक पासपोर्ट साइज फोटो
-आधार कार्ड की फोटोकॉपी
-मोबाइल फोन नंबर
उपरोक्त कैंप में ज़्यादा से ज़्यादा दिव्यांगजनो को आवेदन के लिए आराजीलाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डा.महेंद्र सिंह पटेल एवं पंचायत प्रतिनिधियों, आगनबाड़ी,आशा और सामाजिक संगठन कस्तूरबा सेवा समिति गाँव गाँव में प्रचार प्रसार करके शिविर में शामिल होने के लिए अपील कर रहे हैं।