शहीद भगत सिंह खेल मैदान मे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ फाइनल मुकाबला योगापट्टी का डी के इलेवन टीम ने जीत का खिताब किया अपने नाम
बैरिया/पश्चिम चंपारण( मखन कुमार)।बैरिया प्रखंड मुख्यालय के समीप शहीद भगत सिंह मेमोरियल खेल मैदान में आज बुधवार के दिन फाइनल मुकाबला डीके इलेवन भवानीपुर तथा बैरिया के खिरिया घाट के बीच खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खीरीया घाट के टीम ने कुल 63 रनों का लक्ष्य रखा । जवाब के तौर पर भवानीपुर के डीके इलेवन जीत हासिल कर ली । शहीद भगत सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि इस मैच में कुल 16 टीम भाग ली थी । जिसमें सभी टीम ने प्रदर्शन अच्छा किया लेकिन इस खेल का फाइनल मुकाबला में डी के इलेवन तथा खिरिया घाट का टीम पहुंची और आज डीके के 11 टीम ने जीत हासिल कर लिया। इस मौके पर थाना अध्यक्ष ने खिलाडियों को उत्साहवर्धक करते हुए कहा कि खेल से मानसिक विकास होता है। जितने वाले टीम को कभी घमंड नही करनी चाहिए और हारने वाले टीम को सीख लेनी चाहिए।
मुख्य अतिथि बैरिया थाना अध्यक्ष दुष्यंत कुमार सिंह, सीओ अनिल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा राम,राजद निषाद संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर चौधरी, बैरिया के मुखिया महासंघ के अध्यक्ष नवीन कुमार ,टिंकू सिंह आदि लोगों के साथ मैच के अध्यक्ष नौशाद आलम, कोषाध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता, सचिव संजीव कुमार चौधरी, व्यवस्थापक आकाश कुमार आदि लोगों का मुख्य योगदान रहा । इन सब लोगों ने मिलकर मैन ऑफ द मैच सुजीत कुमार तथा मैन ऑफ द सीरीज रेयाज कुमार को कप तथा ट्राफी देकर सम्मानित टीम के खिलाड़ियों को भी उत्साहवर्धक किया।