गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि आगामी मार्च माह के अंत अथवा अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में महिला वर्ग का डॉ गौर हरी सिंघानिया स्मारक महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कमला क्लब कानपुर में किया जायेगा | इस प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले वाली 22 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के चयन के लिए डॉ संजय सिंह के अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति में अध्यक्ष डॉ संजय सिंह के अतिरिक्त रंजन सिंह सब्बीर खान एवं अजीत सिंह (बलिया )सदस्य होंगे। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आगामी रविवार दिनांक 10 मार्च 2024 को जनपद मऊ स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग की महिला क्रिकेटर भाग ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि कमला क्लब में आयोजित होनेवाले डॉ गौर हरी सिंघानिया स्मारक महिला क्रिकेट प्रतियोगिता से पूर्व एक ट्रायल मैच का आयोजन किया जायेगा तथा ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन करनेवाली खिलाड़ियों को मंडल की तरफ से भाग लेनेवाली टीम शामिल किया जायेगा। मंडल की गठित टीम में भाग लेने वाली सभी खिलाड़ियों के आने-जाने, खाने-पीने व ठहरने की सारी व्यवस्था उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा की जाएगी। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाली इच्छुक खिलाडी रविवार दिनांक 10 मार्च 2024 को प्रातः 08:00 बजे जनपद मऊ स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
HomeUttar PradeshGhazipurकानपुर में खेला जायेगा डॉ गौर हरी सिंघानिया स्मारक महिला क्रिकेट प्रतियोगिता,...
कानपुर में खेला जायेगा डॉ गौर हरी सिंघानिया स्मारक महिला क्रिकेट प्रतियोगिता, आयोजन शीघ्र।
By शिवम् चौबे
0
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES