वाराणसी। वर्ल्ड कांग्रेस आफ क्रोनो मेडिसिन 2022 की तरफ़ से काशी के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव को फ़ेलोशिप प्रदान किया गया है। विदित हो कि डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने चिकित्सा विज्ञान से संबंधित 21 पुस्तकें लिखी है। इसके साथ साथ वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के 6 मेडिकल जर्नल्स के सम्पादक भी हैं। डॉ मनोज श्रीवास्तव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं वीडियो से संवाद कर चुके हैं। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के के एन उड्पा सभागार एवम् क्लार्क होटल में WCC 2022 कार्यक्रम आयोजित है ,देश भर से लगभग 200 चिकित्सक इस अधिवेशन में भाग ले रहे हैं।
आयोजन सचिव डॉ नरसिंह वर्मा ,प्रोफ़ेसर शिवेन्दर सिंह ,अध्यक्ष प्रोफ़ेसर पद्मश्री कमलाकर त्रिपाठी ,चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर डॉ एस के सिंह ने डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव को फ़ेलोशिप प्रदान किया । डॉ मनोज ने अपने स्वर्गीय पिता बाल कुंवर लाल को फ़ेलोशिप समर्पित किया तथा आयोजक मण्डल को इस प्रतिष्ठित फेलोशिप प्रदान करने के लिए आभार ज्ञापित किया।