रेलवे क्रॉसिंग पर भी हादसो को दावत दे रहे गड्डे
कंचौसी ( विपिन गुप्ता) । ट्रक- डंफर की भारी तादाद में आवागमन के चलते कंचौसी -झींझक मार्ग और रेलवे क्रॉसिंग कंचौसी के दोनों तरफ बड़े-बड़े गड्डे हो गए है।जिससे यहाँ दुर्घटनाओ का खतरा हमेशा बना रहता है।आए दिन गड्डे में वाहन फंसने से जाम लगा रहता है। हालात यह कि एक एक किमी तक वाहनों की कतार लगी रहती है।बावजूद इसके जिम्मेदार बेखबर है। झीझक में ओवर ब्रिज निर्माण और दिबियापुर कस्बा में दिन के समय भारी वाहनों की नो इंट्रो के चलते सभी भारी वाहनों का आवागमन कंचौसी-झींझक, मुख्य मार्ग औरैया-रसूलाबाद वाया कंचौसी लहरापुर मार्ग पर है। जिससे ट्रक और ङंफरो के आवागमन से सबसे ज्यादा खराब स्थिति कंचौसी झीझक मार्ग और रेलवे क्रॉसिंग कंचौसी की है। पिछले बर्ष चौड़ीकरण करके बनाया गया कंचौसी झींझक मार्ग भारी वाहनों के दबाव से बडे़-बडे़े गड्डे और दलदल में तब्दील हो गया है। यही हाल कंचौसी रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ है । जिसमें गिट्टी मौरंग के लोङिङ ट्रक और डंफर आए दिन फंसे रहते है। जिसमें रेलवे क्रॉसिंग कंचौसी और झींझक रोड पर जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है । गड्डे की बजह से आए दिन दुर्घटना भी हो रही हैं। कस्बे के लोगों ने रेलवे क्रॉसिंग कंचौसी और कंचौसी झींझक मार्ग की मरम्मत कराए जाने की माँग लोक निर्माण विभाग और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से की है।