अभिनेत्री कंगना रानौत पर विवादित बयान पर आये थे चर्चा में
महाराष्ट्र के फांसी भी मंजूर: सरनाईक
पिछले दिनों कंगना रनौत पर आपत्तिजनक बयान को लेकर चर्चा में आये शिवसेना नेता प्रताप के घर और कार्यालय सहित दस ठिकाने पर आज मंगलवार को ईडी ने पर छापेमारी की कार्यवाही की।उन पर वित्तीय अनियमितता का आरोप है, जिसके कारण ईडी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
उधर सरनाईक ने बयान जारी कर कहा है कि इस प्रकार के कदम से घबराने वाले नहीं हैं। महाराष्ट्र के लि फांसी पर भी चढ़ने को तैयार हूं।
सरनाईक रियल एस्टेट डेवलपर हैं। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर की गई है। हालाँकि, फिलहाल ईडी की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले से संबंधित हैं। शिवसेना में उनको एक तेेजतर्रार नेता के तौर पर जाना जाता है।
बताते चलें कि ठाणे के ओवला-मजीवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक ने हाल ही में माँग की थी कि मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से करने के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया जाए।
सरनाईक ने कंगना को मुँह तोड़ने की धमकी दी थी
इसके साथ ही शिवसेना विधायक ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से करने पर कंगना रनौत का मुँह तोड़ने की भी धमकी दी थी। प्रताप सरनाईक ने मराठी में ट्विटर पर लिखा था, “अगर कंगना यहाँ आती है, तो हमारे योद्धा उसका मुँह तोड़ देंगे। मैं गृह मंत्री से अनुरोध करता हूँ कि वह कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई को पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) बताने के लिए राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करे।”
विपक्षी दलों के मुखर आलोचक और शिवसेना के कट्टर रक्षक प्रताप सरनाईक
फायरब्रांड राजनेता सरनाईक महाराष्ट्र में अपने विपक्षी पर हमेशा आक्रामक रहे हैं। आज ईडी के रेड़ के बाद सकते में आ गये हैं।