Thursday, March 23, 2023
spot_img
HomeBiharBairia30 घंटे बाद भी विद्युत सेवा नहीं हुआ चालू

30 घंटे बाद भी विद्युत सेवा नहीं हुआ चालू

जयनाथ यादव की रिपोर्ट:-

30 घंटे बाद भी विद्युत सेवा नहीं हुआ चालू

…. प्रखंड क्षेत्र के सीमा विच के ममला होने के कारण कार्य करने में हुआ विलंब ।


बैरिया/पश्चिम चम्पारण:- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मियांपुर दुबौली पंचायत में विद्युत आपूर्तक नौतन PSS से किया जाता है, जो विगत 21 अप्रैल के रात्रि में आए हुए आंधी तूफान के कारण बिजली जो गुल हुई। जिसके बाद मियांपुर तलंगही पंचायत में 30 घंटे बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं हुई। जिसको लेकर पंचायत के ग्रामीणों ने तलंगही चौक पर शुक्रवार के सुबह विभाग के कर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे जहांगीर अंसारी, कुंदन कुमार, मनोज राम, रविंद्र ठाकुर, अशर्फी चौधरी, रमेश भगत आदि का कहना है कि नौतन के विद्युत कनिया अभियंता से बात करने पर कोई रिस्पांस नहीं दिया जा रहा है। जो कल से हैं, एक घंटा के बाद विद्युत आपूर्ति चालू करने की बात कहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि वह क्षेत्र मेरा नहीं है मेरे पास आप लोग फोन नहीं करें। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत आपूर्ति नौतन पीएसएस से ही हम सबको कई वर्षों से मिल रहा है। इस संबंध में ग्रामीण ने जब बैरिया के जेई से बात किया था। नौतन pss में खराबी होने की बात बता कर टालते रहे। वही जब ग्रामीण सहायक विद्युत अभियंता से दूरभाष पर बात की और तो प्रखंड क्षेत्रों के बीच होने को बात तो कर समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया और विद्युत आपूर्ति बहुत जल्द बहाल करने की बात कही। इस संबंध में नौतन कनीय विद्युत अभियंता रजत कुमार द्वारा कटु शब्दों में बताया कि मियांपुर तिलंगही पंचायत बैरिया प्रखंड क्षेत्र में आता है जो मेरे कार्य क्षेत्र से बाहर है, और मैं वहां काम नहीं कर सकता हूं वही बैरिया के JE आदित्यराज ने बताया कि नौतन pssमे खराबी होने के कारण विद्युत आपूर्ति बहाल करने में समय लग रहा है, जबकि लाइनमैन झूना कुमार, रवि कुमार का कहना है कि pss में खराबी नहीं है क्षेत्र में हम लोग पेट्रोलिंग कर रहे हैं बहुत जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular