Thursday, April 25, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurजिला नगरीय विकास अभिकरण गाजीपुर के तत्वाधान रोजगार मेला संपन्न

जिला नगरीय विकास अभिकरण गाजीपुर के तत्वाधान रोजगार मेला संपन्न

गाजीपुर (विशेष प्रतिनिधि) : जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) गाजीपुर के तत्वाधान में जिला पंचायत भवन के सभागार में आज दिनांक 14 मार्च 2023 को रोजगार मेला का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह रहें | इस रोजगार मेला में संजीविनी एच०आर०, सुपर सक्सेस एच०आर० कंसल्टेंसी, वोन इंडिया सर्विस प्रा०लि० तथा एस.आर.के. वर्कफोर्स प्रा०लि० कंपनियों ने प्रतिभाग किया।

दीनदयाल अन्त्योदय योजना अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने वाली संस्था राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन, पृथक तथा इंडियन प्लम्बिंग सेक्टर स्किल काउंसिल के अभ्यर्थियों ने भाग लिया | इस मेला में कुल 145 प्रशिक्षणप्राप्त लाभार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमें राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन (आर.एस.एम.आईटी.) के 96 लाभार्थी शामिल थे।

इस अवसर पर जिला नगरीय विकास अभिकरण के शहर मिशन प्रबन्धक हरे राम तिवारी ने बताया कि सरकार द्वारा व्यक्तिगत स्वरोजगार के लिए 2.5 से 3 प्रतिशत ब्याज दर पर 2 लाख रुपये ऋण भी उपलब्ध कराने की योजना है | इसके अतिरिक्त न्यूनतम 05 लाभार्थी समूह का निर्माण कर 10 लाख रुपये का ऋण की भी सुविधा उपलब्ध है | कार्यक्रम में शामिल लाभार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के कर-कमलों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया गया।

उन्होंने लाभार्थियों को शुभकामनाओं देते हुए कहा कि सभी चयनित लाभार्थी संजीदगी व ईमानदारी पूर्वक काम कर अनुभव प्राप्त करें | इस अवसर पर राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन की वाईस चेयरपर्सन विनीता सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनके संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त कर अधिकांश लड़कियां व महिलाएं अपने-अपने घरों से स्वरोजगार कर स्वावलंबन की ओर अग्रसरित हैं | सरकार द्वारा कम ब्याज दिए जा रहे ऋण से भी इन लाभार्थियों के लिए लाभान्वित सिद्ध होगा |
इस अवसर पर जिला नगरीय विकास अभिकरण के शहर मिशन प्रबन्धक हरे राम तिवारी के अतिरिक्त तनवीर आलम, इन्द्रासन यादव एवं राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के भरत कुशवाहा, रोहित जयसवाल, नाजिश हसन, अंजुम आरा सहित अन्य प्रशिक्षण प्रदाता के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के लाभार्थी उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular