भ्रष्टाचार की शिकायत मे प्रथमदृष्टया दोषी पाये जाने पर “ईशा दुहन” ने अधीक्षण अभियन्ता को किया निलम्बित ।
दीपक कुमार त्यागी / हस्तक्षेप
स्वतंत्र पत्रकार
मेरठ। डिस्काम मुख्यालय पर प्राप्त शिकायत एवं वायरल आंडियो रिकार्डिंग के अनुश्रवण के उपरान्त डिस्काम हैडक्वाटर द्वारा जांच करायी गयी, जिसमें पैसे के लेन-देन की बात एवं निविदा में गडबडी की शिकायत सही पाये जाने पर मुनेन्द्र कुमार अधीक्षण अभियन्ता विद्युत जानपद वितरण मण्डल, गाजियाबाद को प्रथमदृष्टया दोषी पाये जाने पर, पश्चिमांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। इस संबंध मे प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन (आईएएस) ने कहा है कि जीरो टालरेन्स नीति का पालन करते हुये भ्रष्टाचार में संलिप्त किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को बक्शा नहीं जायेगा, उनके खिलाफ कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।