रेवतीपुर क्षेत्र के सम्पर्क मार्गों का मामला
15अक्टुवर तक दिया गया था अल्टिमेटम
गाजीपुर। रेवतीपुर श्रेत्र के विभिन्न सम्पर्क मार्गों को बनाने के लिए पिछले दिनों छात्र नेता आशुतोष मिश्र ने अधिशासी अभियंता को पत्रक देकर शीध्र काम शुरु कराने की मांग की थी जिसकी अंतिम तारिख १५ अक्टुवर पांच दी गयी थी। आज रविवार को अधिकारी मौके पर पहुँच कर शीघ्र काम शुरु कराने का आश्वासन दे गये।
गौरतलब हो कि टेंडर प्रकिया पूरी हो जाने के बाद भी सड़को का मरम्मत कार्य न होने से क्षेत्र के युवा छात्र नेता आशुतोष मिश्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। श्री मिश्र ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण प्रथम प्रदीप कुमार शरद को लिखित रुप से सड़को का मरम्मत कार्य शीघ्र पुरा कराने की मांग की थी। श्री मिश्रा और अधिशासी अधिकारी के बीच हुई टेलिफोन वार्ता भी वायरल हुई थी जिसमें १५ अक्टुबर तक कार्य पुरा कराने का निवेदन किया जा रहा है तथा कार्य पुरा न होने की स्थिति में धरना देने की बात की थी।
मालूम हो कि क्षेत्र की पकड़ी गोपालपुर, डेढगावां- उधरनपुर- टौगा,सुहवल- गौरा- पटकनियां, सुहवल- युवराजपुर- पटकनियां व तिलवां- नरायनपुर सम्पर्क मार्ग के मरम्मत के लिए गत पांच म ई को टेंडर निकाला गया जिसकी सभी प्रक्रिया पुरी होने यानि टेंडर पुरी होने के बाद भी कार्य शुरु नहीं किया गया। इस बात को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा भी होने लगी है। गौरतलब हो कि युवा छात्र नेता क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रहे हैं।