दीबियापुर(औरैया) विपिन गुप्ता। आज बुधवार को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनटीपीसी दिबियापुर में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 52 वें स्थापना दिवस को उप कमाण्डेंट परशुराम राय इकाई प्रभारी केऔसुब एनटीपीसी दिबियापुर, सहायक कमांडेंट प्रमोद कुमार कमल प्रभारी अग्नि शाखा एवं केऔसुब इकाई एनटीपीसी दिबियापुर परिवार के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एस.के.बाल्यान एनटीपीसी प्रभारी महाप्रबंधक को आमंत्रित किया गया था । केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनटीपीसी दिबियापुर द्वारा भव्य सेरिमोनियल परेड किया गया सेरिमोनियल परेड के परेड कमांडर ॠषिपाल वर्मा एवं परेड टू-आईसी उप निरीक्षक अरूण कुमार थे एवं साथ ही वीआईपी सुरक्षा कैसे प्रदत्त की जाती है का बेहतरीन नमूना उपनिरीक्षक सुभाशीष राॅय की टीम द्वारा , केऔसुब कमांडो दस्ता के द्वारा आंखों पर काली पट्टी बांध कर चुटकियों में हथियारों को खोलना-जोडना उप निरीक्षक मंगेश कुमार एवं टीम, उपनिरीक्षक रूपेश कुमार व टीम द्वारा हथियार स्वींग डेमो तथा केऔसूब फायर विंग द्वारा फायर के संदर्भ में उपनिरीक्षक/अग्नि कमलेश पुरोहित एवं टीम द्वारा बेहतरीन डेमोन्सट्रेशन किया गया साथ ही वहां पर उपस्थित महिलाओं से भी गैस सिलेंडर में आग लगने पर क्या करने के संबंध में जागरूकता हेतु डेमो कराया गया।इकाई प्रभारी उप कमाण्डेंट परशु राम राय ने बताया कि हमारे लिए यह गर्व का क्षण है, वर्तमान में इस इकाई में सभी प्रकार की समस्याओं से निपटने में तथा सुरक्षा प्रदान करने में दक्ष एवं कुशल बल सदस्यों की तैनाती है तथा इसी संबंध में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसमें आगंतुकों हेतु सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है।
इस भव्य आयोजन के दौरान केऔसुब की संरक्षिका अध्यक्षा श्रीमती रेणु राय, सहायक कमांडेंट पी.के.कमल, निरीक्षक प्रेम रंजन, प्रभारी अपराध एवं आसूचना पीयूष कुमार,केऔसुब के अन्य बल सदस्य तथा उप महाप्रबंधक पंकज कुमार मानव संसाधन एनटीपीसी दिबियापुर एवं एनटीपीसी के सभी एच.ओ.डी., मुख्य चिकित्साधिकारी एनटीपीसी, चौकी प्रभारी एनटीपीसी, एस.ओ.प्रभारी दिबियापुर,यू०पी०एल के अधिकारी/कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।