दीनदयाल अन्त्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत जनपद मऊ में प्रशिक्षण प्रदाता राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन द्वारा वर्ष 2019-20 में 100 अभ्यर्थियों को फैशन डिज़ाइनर का उत्तर प्रदेश सरकार के योजना के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण कराया गया था।
उक्त सभी 100 अभ्यर्थियों का विगत 10 तथा 11 जनवरी 2024 को सम्बन्धित सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा नामित मूल्याङ्कन एजेंसी “ट्रेंडसेटर” के द्वारा मूल्याङ्कन कराया गया। इस मूल्यांकन में सभी 100 अभ्यर्थी उपस्थित हुए | दिल्ली से आयीं मूल्यांकन अधिकारी किरण लता ने सभी अभ्यर्थियों का लिखित, प्रायोगिक व् मौखिक स्तर से मूल्यांकन किया।
इस अवसर पर संस्था राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह ने जनपद मऊ के परियोजना अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय तथा शहर मिशन प्रबन्धक मो० रिजवान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया जिनके अथक प्रयास के परिणामस्वरुप वर्ष 2019-20 में संचालित प्रशिक्षण का मूल्यांकन सम्पन्न हुआ।
मूल्यांकन में अभ्यर्थियों की रूचि से स्पष्ट होता है कि शिक्षा के प्रति समाज में लड़कियां बेहद ही संजीदा है | उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र के प्रबन्धक मुमताज़ खान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके निर्देशन में प्रशिक्षकों ने अपने केंद्र पर उच्च कोटि का प्रशिक्षण प्रदान कर अभ्यर्थियों को स्वावलंबी बनाने में अहम् भूमिका निभाई है | लम्बे अन्तराल के कारण बहुत सारी लड़कियों का विवाह हो जाने के कारण उन्हें अपने ससुराल से आना पड़ा।
इस अवसर पर सभी अभ्यर्थियों को आकर्षक उपहार प्रदान किया गया | मूल्यांकन तथा पुरस्कार पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे खिल-खिला उठे | मूल्यांकन के उपरांत अभ्यर्थियों ने अपने संयुक्त वक्तव्य में बताया कि सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में चलाये जा रहे निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम निःसंदेह बेहद ही प्रशंसनीय है | इस प्रकार के योजना में सभी सुविधाएँ यथा प्रशिक्षण, वर्दी पाठ्यपुस्तक व पाठ्य सामग्री मुफ्त उपलब्ध कराया जाता है जिससे कि हम सभी अभ्यर्थियों पर किसी भी प्रकार का आर्थिक भार नहीं पड़ता है |
सम्पूर्ण मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त ऑपरेशन टीम के भरत कुशवाहा, रोहित जयसवाल, मूल्यांकनकर्ता किरण लता सहित प्रशिक्षण प्राप्त समस्त अभ्यर्थी उपस्थित थे |