आनंदमार्ग स्कूल के बच्चों का विदाई समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न
गाज़ीपुर आज दिनांक 28 फरवरी को आनंद मार्ग जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 8 के छात्रों का विदाई समारोह विद्यालय के प्रधानाचार्य गुणाधीशा नन्द के नेतृत्व मे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षकगण एवं शिक्षिकाओ ने जमकर झूमा विशेष रूप से अंजलि मैम, सृष्टि मैम, श्वेता मैम के कार्यक्रम को बच्चों ने बहुत सराहा । उसी क्रम मे शिक्षक मुख़्तार दया सर, राधेश्याम सर, सतीश सर एवं प्रमोद सिन्हा सर ने अपने गीतों एवंअभिभाषण से बच्चों को मन्त्र मुग्ध किया कार्यक्रम का संचालन आस्था जायसवाल,अभिनव एवं अभिजीत ने संयुक्त रूप से किया। मन भावन गीतों एवं नृत्य ने पूरी कार्यक्रम मे चार चाँद लगा दिया दादाजी का प्रयास अतुलनीय था। कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्यरूप से सृष्टि मैम ,अंजलि मैम, श्वेता मैम, ज़िकरा मैम ,सुफिया मैम, पूजा मैम ,सारिका मैम ,सर्वेन्द्र सर ,वंदना मैम व अंकित का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम मे महत्वपूर्ण भूमिका दादाजी का रहा जिनके अथक परिश्रम से विदाई समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम के अंत मे दादाजी ने बच्चों को आशीर्वाद एवं जीवन अनुशासन मे रहने की सीख दी ।