आजिज किसानों के नये रुप से अफसरान हकलान
चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में किसानों का आरोप है कि यहां सरकारी क्रय केंद्रों पर गेंहू की खरीद करने की व्यवस्था एकदम बेपटरी हो चुकी है।इसी बीच सोमवार को नवीन मंडी में गेंहू बेचने के लिए आए दो किसान कथित रूप से अफसरों की मनमानी से आजीज़ आकर उठक-बैठक करने लगे।इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. किसानों ने आरोप लगाया कि क्रय केंद्र पर किसानों का खरीद करने के बजाय डिप्टी आरएमओ के आदेश पर कुछ विशेष लोगों की ही खरीद हो रही है।इससे किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है, जो जल्द ही आंदोलन का रूप ले सकता है।
बता दें कि गेंहू खरीद के लिए नवीन मंडी में क्रय केंद्र बनाया गया है। जहां अभी किसानों से खरीद करने के बजाय नंबर लगाने की प्रकिया चल रही है. हालांकि सोमवार को विपणन शाखा के क्रय केंद्र पर गेंहू की तौल जरूर हो रही थी।यह देख जरखोर के किसान सुरेंद्र सिंह और पचोखर के किसान राम सिंगार पांडेय ने केंद्र प्रभारी से नाराजगी जताई. उन्होंने आरोप लगाया कि जब किसानों को टोकन आवंटित नहीं हुआ तो कौन से किसान से खरीद हो रही है। उनका आरोप है कि वे 6 बार यहां आ चुके हैं, लेकिन कोई बात तक करने वाला नहीं है।