नवागत जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा का गुलदस्ता देकर स्वागत
औरैया( विपिन गुप्ता)। भारतीय किसान यूनियन व जन जागरण समिति के पदाधिकारियों ने जिले के नये जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा को जिले का पदभार ग्रहण करने पर गुलदस्ता भेंट की एवं नव वर्ष की बधाई देते हुए शिष्टाचार भेंट की।
जन जागरण समिति के अध्यक्ष महेश पाण्डेय ने अब तक शिकायतों के फर्जी निस्तारण किये जाने की ओर एवं अधिकारियों द्वारा जन सामान्य की उपेक्षा किये जाने की ओर जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए दिसम्बर 2020 में ही अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान द्वारा शिकायत के फर्जी निस्तारण का उदाहरण दिया मौके पर उपस्थित रेखा एस चौहान ने सफाई देते हुए बताया कि मैंने एस डी एम बिधूना की रिपोर्ट पर भरोसा करते हुए निस्तारण किया था इस पर जिलाधिकारी ने रेखा एस चौहान से कहा कि आपको निस्तारण का सत्यापन करना चाहिए था।भाकियू के मण्डल उपाध्यक्ष संत कुमार तिवारी ने ग्राम पीपरपुर के सरकारी स्कूल की दुर्दशा तथा ग्राम उपरेंगा विकास खण्ड सहार की लंबित पडी़ समस्या के शीघ्र निस्तारण के लिए जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया। जिलाधिकारी ने यथा शीघ्र समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया मिलने वाले शिष्ट मंडल में मुन्नी देवी, राम नाथ तिवारी,सुरेश राजपूत,मिलन चौबे,राम स्वरूप राजपूत श्री कृष्ण आदि उपस्थित थे।