सत्तरहवें दिन किसानों ने सदर विधायक रमेश दिवाकर को ज्ञापन सौंपा
कंचौसी/ औरैया( विपिन गुप्ता)। स्थानीय अम्बेड़कर पार्क में चल रहे आन्दोदन के किसानों ने 20 दिसंबर दिन रविवार को सदर विधायक रमेश दिवाकर को घेराव कर ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्याओं से अवगत कराया।जिला पंचायत अध्यक्ष के न मिलने पर उनके जनसंपर्क कार्यालय पर सहायक को ज्ञापन सौंपा धरना स्थल पर बैठकर किसानों ने गांव चलो अभियान की रणनीति बनाई ।
किसान आंदोलन के 17 वें दिन किसानों का प्रतिनिधिमंडल औरैया नगर के जनप्रतिनिधियों को अपनी परेशानी बताने के लिए उनके आवास पर गए किसान सबसे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह जी के जनसंपर्क कार्यालय पर पहुंचे उनके न मिलने पर उनके अमरदीप होटल पर पहुंच कर उनका इंतजार किया बाद में जिला पंचायत अध्यक्ष के मील स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर उनके सहायक को ज्ञापन सौंपा किसान किसान विधायक सदर रमेश दिवाकर के आवास पर भी गए लेकिन न मिलने पर उनके आने पर स्थित फार्म हाउस पर ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन देने से पूर्व किसानों ने विधायक को अपनी समस्याएं बताएं विधायक ने समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया नगर पंचायत के संबंध में भी मिला आश्वासन कंचौसी नगर पंचायत को औरैया जनपद में शामिल कराने के लिए विधायक सदर रमेश दिवाकर से भी शासन स्तर पर पैरवी करेंगे बल्कि आम जनता के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेगें। गांव चलो अभियान की बनी रणनीति किसान अब गांव गांव जाकर जनता को जागरूक करेंगे और अपनी परेशानियों से अवगत कराएंगे।
इस दौरान दिनेश चंद्र कुशवाहा, गिरीश सिकरवार ,अजय कुमार पूर्व प्रधान ,ओमजी पांडे,राम पाठक, नंदकिशोर शर्मा ,आशीष गुप्ता, आशु अवस्थी,महेश कुमार, अंकुर अवस्थी,लोकनाथ यादव,लाखन सिंह यादव, सत्यनारायण आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।