गाजीपुर । सोशल मीडिया पर जाति विशेष को टारगेट कर आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ आज शनिवार को कासिमाबाद थाने पर तहरीर देकर सम्बंधित व्यक्ति पर कार्यवाही करने की मांग की गयी।
गौरतलब हो कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट होने के बाद जाति विशेष के लोग आक्रोशित होकर रिप्लाई देने लगे। साथ ही स्क्रीन शाट लेकर ट्विटर इत्यादि पर वायरल होने लगा। लोग सम्बंधित पुलिस को टैग कर कार्यवाई की मांग करने लगे। हालांकि विवाद बढ़ते देख पोस्ट हटा लिया गया। इसी सम्बन्ध में जहूराबाद के ब्राह्मणों के तरफ से एक तहरीर कासिमाबाद थाने में दी गई जिसमें दिनेश भाष्कर द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है जिसको लेकर गाजीपुर के ब्राह्मण आक्रोशित है।
पत्रक देने वालों मे मुख्य रूप से सुमन पाण्डेय प्रधान, विक्रमादित्य पाण्डेय, मृत्युंजय मिश्र, प्रेम शंकर मिश्र, संजय पाण्डेय, सोनू दूबे, सोनू पाण्डेय, मिन्टू पाण्डेय, मनोज उपाध्याय,सुरेश उपाध्याय, दीपक मिश्र, इन्द्रदेव उपाध्याय, मनीष पाठक,जितेन्द्र मिश्र, अंकित मिश्र,अभिषेक मिश्र,डब्लू पाण्डेय,वैभव दूबे,राजू तिवारी,ऋषिकेश मिश्र आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे तथा तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करने की मांग की गई।