गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया अंडर 23 वर्ग के पुरुष खिलाडियों का फाइनल ट्रायल आगामी 02 अक्टूबर से कमला क्लब, कानपुर में होगा | उक्त ट्रायल के लिए गाजीपुर मंडल के 05 खिलाडियों का चयन किया गया है | चयनित सभी खिलाडियों को 01 अक्टूबर 2024 को शाम 06:00 बजे तक कमला क्लब, कानपुर में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करानी होगी | गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने बताया कि गाजीपुर मंडल से चयनित 5 खिलाडियों में पवन राय, अभिनव कुमार, मुरारी यादव, राव ऋतुराज सिंह एवं संजीत कुमार तिवारी शामिल हैं | उन्होंने जी.डी.सी.ए. तथा गाजीपुर मंडल के समस्त अधिकारियों व क्षेत्रवासियों के तरफ से चयनित सभी खिलाडियों और उनके परिजनों को बधाई दी।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स काउंसिल सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ग की भांति अंडर 23 में गाजीपुर मंडल के 5 खिलाडियों का चयन होना गर्व का विषय है जो कि गाजीपुर मंडल के साथ-साथ पूर्वांचल में क्रिकेट के विकास के स्वर्णिम युग का आरम्भ है जिसके लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक व बी.सी.सी.आई. उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के समस्त अधिकारीयों के प्रति जितना भी आभार व्यक्त किया जाये कम है |