मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ा हादसा हुआ है। यहां यूनियन कार्बाइड कारखाने में भीषण आग गई। जिससे फैक्ट्री के कारखाने में पुरानी मशीन, प्लास्टिक और कागज का सामान मौजूद था। वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आग लगने के बाद धुएं के गुबार आसमान में उड़ते नजर आए। बता दें कि, ये फैक्ट्री भोपाल गैस त्रासदी के समय से बंद पड़ी है।
इधर प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को अपने घरों में सुरक्षित रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।