Thursday, March 28, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurप्रथम स्वo श्री नारायण सिंह व स्व० अजित सिंह स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट...

प्रथम स्वo श्री नारायण सिंह व स्व० अजित सिंह स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 12 फरवरी से नेहरु स्टेडियम में ।

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया | पत्रकारों से बात करते हुए गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि आगामी 12 फरवरी से साथ दिवसीय प्रथम स्वo श्री नारायण सिंह व स्व० अजित सिंह स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जनपद के नेहरु स्टेडियम में किया जायेगा | इस प्रतियोगिता में अलग-अलग 8 राज्यों के उच्च स्तरीय खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे | इस प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है | प्रतियोगिता के विजेता व उप विजेता के लिए आकर्षक पुरस्कार भी दिए जायेंगे | प्रतियोगिता के आयोजन समिति के अध्यक्ष अभिषेक सिंह तथा सचिव संजीव अरुण कुमार ने बताया कि अधिकांश खिलाडियों ने अपने प्रतिभागिता की पुष्टि कर दी गई | सभी खिलाडियों के ठहरने हेतु होटल आदि सभी सुविधाओं की बुकिंग कर दी गयी है | इस वर्ष समय कम होने के कारण कुछ कमियाँ शेष रह गयी हैं जिसे पूरी कर ली जाएगी | अगले वर्ष इस प्रकार की प्रतियोगिता की तैयारी समय रहते कर ली जाएगी | इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह से क्रिकेट से जुड़े सभी संस्थानों व व्यक्तियों से अपील की कि वोह सभी मुख्य धारा से जुड़कर इस प्रकार के आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें जिससे कि यहाँ के युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिल सके |
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपेक्स कौंसिल के सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन वर्तमान दौर में पूर्वांचल के खिलाडियों के विकास हेतु प्रयत्नशील होने के साथ साथ प्राथमिकता से यथासंभव सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के प्रति कटिबद्ध है | पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के इस प्रतियोगिता में नियुक्त आब्जर्वर रंजन सिंह ने बताया कि जनपद के साथ साथ मंडल के खिलाडियों के खेल कौशल में वृद्धि के लिए निःसंदेह इस प्रकार के प्रतियोगिताएं आधार स्तंभ साबित होंगी |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular