ग़ाज़ीपुर। गहमर में ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर चल है अनशन के चौथे दिन पुलिसिया कार्रवाई के बाद एसडीएम ने जूस पिलाकर अनशनकारियों का तोड़वाया अनशन। गौरतलब हो कि गहमर में विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर संयुक्त संगठनों के नेतृत्व में आंदोलन चल रहा था। बीते शनिवार से आंदोलनकारियों ने अपनी आवाज बुलंद करने के उद्देश्य से आमरण अनशन शुरू कर दिया। सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों के द्वारा मशाल जुलूस निकालने को लेकर हरकत में आई जिला प्रशासन ने देर रात्रि पुलिस बल के साथ चार अनशन कारियों को हिरासत में ले लिया। जिलाधिकारी से हुई वार्ता के क्रम में तत्काल दो ट्रेनों के ठहराव कराने के लिए जिलाधिकारी द्वारा डीआरएम से वार्ता कर आश्वासन दिया गया। हिरासत में लिए गए आंदोलनकारियों को आदर्श आचार संहिता के तहत शांति भंग और कोविड 19 नियमों के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया गया। निजी मुचलके पर रिहा हुए आन्दोलनकारियों को एसडीएम ने जूस पीलाकर अनशन तुड़वाया। इस दौरान अखंड प्रताप सिंह, हेराम सिंह, दुर्गा चौरसिया, मारकण्डेय सिंह, चंदन सिंह, कुणाल सिह आदि मौजूद थे।
पहले लिया हिरासत में फिर पिलाया जूस
RELATED ARTICLES