आजादी की 75 वीं जयंती पर आज से 15 अगस्त तक वृहद आयोजन
गाजीपुर। आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर 12 मार्च, 2021 से 15 अगस्त, 2023 तक आजादी का अमृत महोत्सव आज गुरुवार को नेहरू स्टेडियम गोराबाजार से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए साइकिल रैली निकाली गयी जिसको पुलिस अधिक्षक व मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें युवा प्ले कार्ड पर आजादी के लिखे हुए नारे एवं ध्वनि प्रसारण के साथ 7500 मीटर की यात्रा तय किया जायेगा। जिसमें नेहरू युवा केन्द्र स्टेडियम, एन.एस.एस., एन.सी.सी., युवा कल्याण विभाग, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल के युवा रैली में सम्मिलित किया हुए। शासनादेश के निर्देश पर दिनांक 12 मार्च, 2021 को भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव जनपद में भव्य रूप से मनाया गया। भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव दिनांक 12.03.2021 से प्रारम्भ हो कर दिनांक 15.08.2023 तक तहसील स्तर पर समारोह पूर्वक मनाये जाने का निर्देश प्राप्त शासन द्वारा हुआ है।
भारत की आजादी 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर गाजीपुर में नेहरू स्टेडियम से साइकिल रैली को पुलिस अधीक्षक और मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। @UPGovt @CMOfficeUP @PMOIndia pic.twitter.com/Vvy903UUSL
— DM_Ghazipur (@AdminGhazipur) March 12, 2021
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को पूरे देश में भव्य रुप से मनाये जाने से समस्त देशवासियों सहित स्वतंत्रता के पश्चात् जन्म लेने वाली पीढ़ी को उसके गौरवपूर्ण महत्व से अवगत कराया गया। विशेषकर युवा पीढ़ी को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के भव्य समारोह के माध्यम से राष्ट्रप्रेम एवं राष्ट्रभक्ति की नवीन चेतना से परिपूर्ण करना है। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर उक्त समारोह के शुभारम्भ के अन्तर्गत दिनांक 12 मार्च, 1930 से 05 अप्रैल, 1930 तक महात्मा गांधी जी द्वारा आयोजित ऐतिहासिक दांडी यात्रा को समारोहपूर्वक मनाये जाने के संबंध में दिनांक 12 मार्च, 2021 से दिनांक 05 अप्रैल, 2021 तक 25 दिवसीय आयोजन देश में व्यापक स्तर पर किये जाएगें। तत्क्रम में उत्तर प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े निम्न 04 स्थलों पर शुभारम्भ कार्यक्रम कराया जाना आवश्य है जिसमें बलिया- शहीद स्मारक ,लखनऊ – शहीद स्मारक काकोरी, शहीद स्मारक, स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय , मेरठ, झांसी – झांसी का किला/ पं0 दीनदयाल उपाध्याय में मनाया जायेगा इसमें क्लब, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल के प्रतिभागिता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस तथा राज्य सरकार द्वारा स्वाधीनता आन्दोलन से संबंधित स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रहे जिससे आमजन में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के प्रति जागरूक किया जाना है।