गाजीपुर। लगातार पहाड़ों और मैदानी इलाकों में हुई झमाझम बरसात के बाद अब गंगा का जलस्तर दोबारा बढ़ने लगा है। कई प्रमुख बांधों से दुबारा पानी छोडे जाने की सूचना मिल रही है।चंबल नदी से चार लाख क्यूसेक पानी छोडे जाने की सूचना है। पूर्व में भी पानी छोड़े जाने की वजह से गंगा का पानी दोबारा बढ़ने के साथ ही तटवर्ती इलाकों में लोगों की चिंता बढ़ा रहा है। सोमवार की सुबह गंगा का जलस्तर पांच सेंटीमीटर प्रतिघंटे की गति से बढ़ने तगा तो चिंता तटवर्ती इलाकों में दोबारा शुरू हो गई है। बीते 24 घंटों में डेढ़ मीटर तक गंगा जलस्तर बढ़ चुका है। केंद्रीय जलायोग के स्थल प्रभारी मेराजुद्दीन ने बताया कि सोमवार की दोपहर तीन बजे तक गंगा प्रति घंटा पांच सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही है, अभी गंगा का जलस्तर 58.070 मीटर पहुंच चुका है, जबकि गंगा के खतरे का निशान 63.105 मीटर है। वहीं तटवर्ती इलाकों में पानी भरने की संभावना दोबारा बलवती हो गई है। फिर गंगा का जलस्तर बढ़ने से लोगों की धुकधुकी भी बढ़ चली है।