गाजीपुर। जमानिया कोतवाली क्षेत्र के चक्काबांध गांव में गंगा नदी में बीते रविवार को डूबे युवक का शव लगभग 49 घंटा बाद उतराया मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया।
मालूम हो कि जमानिया क्षेत्र के स्टेशन बाजार के वार्ड नंबर-10 निवासी मकुन चौरसिया (25) अपने साथियों के साथ रविवाद की दोपहर चक्काबांध गंगा घाट पर नहाने के लिए गया था। नहाते समय गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरु करा दिया था, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका था। इसके बाद सोमवार को वाराणसी से आई एनडीआरएफ टीम ने भी पूरे दिन गंगा में युवक की तलाश की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। इससे परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल थे।
मंगलवार को दिन में करीब एक बजे गंगा स्नान कर रहे कुछ लोगों की नजर उतराए हुए शव पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में चौकी प्रभारी अमित कुमार पांडेय पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिवार के साथ ही अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला। शव पर नजर पड़ते ही परिवार के लोग चीख-पुकार करने लगे। परिजन बिलखते हुए घटना के लिए ऊपर वाले की दुहाई दे रहे थे। मौजूद लोग उन्हें सांत्वना देने में जुट गए। इस संबंध में कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि रविवार को युवक मकुन चौरसिया नहाते समय नदी में डूब गया था, जिसका शव आज गंगा में उतराया मिला। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।