गाजीपुर । राजकीय सिटी इंटर कालेज की ओर से बच्चों को निशुल्क अध्ययन यात्रा कार्यक्रम के तहत सारनाथ( वाराणसी) स्थित बौद्ध स्थल का भ्रमण कराया गया। भ्रमण में बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए दसवीं और बारहवीं के बच्चों को इस कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया था।
ठंड व कोरोना को देखते हुए पहले बच्चों से उनके अभिभावकों का स्वीकृति पत्र ले कर ही इस यात्रा में शामिल कराया गया। उन्हें निजी बसों में बाराणसी , सारनाथ अध्ययन केंद्र घुमा कर उन्हें ज्ञान भरी बातों के साथ ऐतिहासिक महत्व को दिखाया व बताया गया । सफर में बच्चों को चाय काफ़ी बिस्कुट व लंच बॉक्स भी स्कूल के तरफ से नि: शुल्क दिया गया। बच्चों को सफर से पूर्व उन्हें माक्स भी उपलब्ध कराया गया।
भ्रमण के दौरान बच्चे खासे उत्साहित थे । इग्यारहवी क्लॉस इंग्लिश मीडियम के छात्रों ने विशेष स्कोट का कार्य किए छात्रों ने बताया उन्हें बहुत अच्छा लगा ऐसे कार्य होता रहे तो उनका ज्ञान बढ़ेगा। बच्चों ने स्कूल प्रबंधन व प्रधानाचार्य को विशेष धन्यवाद दिया।
बच्चों को भ्रमण कराने में नवीन कुमार पाठक (प्रधानाचार्य ) के अलावा केवल शर्मा,महेंद्र कुमार गुप्त,काली शंकर सिंह,गोकुल चंद भारती, रामानंद सिंह,पूर्णेन्दु,पवन कुमार जयसवाल, राम सिंहासन सिंह कुशवाहा,श्रीनाथ सिंह यादव,चंद्र प्रकाश शर्मा,दयाशंकर सिंह यादव, सच्चिदानंद सिंह यादव,अविनाश कुमार, सिनोध राम,दिवाकर पांडे,अभिषेक कुमार पांडे,श्रीमती शशिबाला यादव,छोटू यादव व अखिलेश कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।
भ्रमण में यश कुमार सुधीर, निशांत भारद्वाज, अम्बुज सिंह यादव, रोहित सिंह यादव,सत्यम यादव,आशीष प्रजापति आदित्य नारायण गुप्ता,आशीष यादव सुभम् कुमार गुप्ता सहित दर्जनों बच्चे सहभागी थे।