गाजीपुर । स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत एक करोड़ छाछठ लाख अड़सठ हजार रुपये गबन के मामले में डीपीआरओ के निर्देश पर एडीओ पंचायत द्वारा ग्राम प्रधान एवं संबंधित सचिव पर गहमर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
भदौरा विकासखंड के एशिया के सबसे बड़े गांव गहमर के ग्राम प्रधान मीरा दुर्गा चौरसिया द्वारा शौचालय निर्माण एवं स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के तहत एक करोड़ छाछठ लाख 68 हजार रुपए सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। बीते दिनों जांच टीम द्वारा गांव के विकास कार्य की बिंदुवार जांच की गई थी। जिसमें वित्तीय अनियमितता पाए जाने के बाद डीपीआरओ के आदेश पर दोषी ग्राम प्रधान मीरा दुर्गा चौरसिया वर्तमान सचिव अवधेश खरवार एवं तत्कालीन सचिव राधेश्याम यादव के खिलाफ गहमर थाने में एडीओ पंचायत मदन मोहन गुप्ता द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज होने के बाद संबंधित लोगों में हड़कंप मच गया है। गौरतलब हो कि 24 दिसंबर से कार्यकाल खत्म होने के बाद जहां एक तरफ प्रधानों पर कराए गए विकास कार्यों के लिए लागत मूल्य भुगतान करने का चिंता बनी हुई है वहीं डीपीआरओ द्वारा गहमर ग्राम प्रधान पर हुए इस कार्रवाई से प्रधानों में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बकैनिया में मारपीट, तीन घायल
इस बाबत डीपीआरओ रमेश उपाध्याय ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत एक करोड़ 66 लाख 68 हजार रुपए का दुरुपयोग किया गया है जिसमें दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ गांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।