लगता है जिस तरीके से यूपी सरकार अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई हुई है उसी तरीके से चंदौली जिले के पुलिस महानिदेशक भी चंदौली में अपराध कम करने के लिए कमर कस लिए हैं। आज चंदौली जिले में पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पूरे जिले में बदमाशों की संपत्ति को कुर्क करने का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी क्रम में चंदौली पुलिस ने आज शराब तस्करी के मामले में आरोपी गैंगस्टर राजू सिंह के घर और सामान की कुर्की करने की कार्यवाही की गई।
बताया जा रहा है कि उप जिलाधिकारी सदर और क्षेत्राधिकारी सदर के साथ चंदौली के प्रभारी निरीक्षक बृजेश चंद्र तिवारी ने फोर्स के साथ पहुंचकर राजू सिंह पुत्र सियाराम सिंह निवासी जयप्रकाश नगर, चंदौली की कुर्की कराई गई। स्कूल की स्कूल की के वजह से कुर्की के वजह से अपराधियों में भय व्याप्त हो गया है।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इस दौरान मौजा जसुरी में उसकी तीन जमीनों के साथ-साथ एक मोटरसाइकिल और एचडीएफसी बैंक में मौजूद 1 लाख 96 हजार से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई है, जिसकी कुल कीमत 3 करोड़ 84 लाख से अधिक बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार अभियुक्त राजू सिंह शराब माफिया के तौर पर पूरे जिले में प्रसिद्ध है और शराब की तस्करी करता था और उसके ऊपर गैंगेस्टर की कार्यवाही की जा चुकी है। अब यह मालूम चला है कि कुर्क की गई सारी संपत्तियां शराब की तस्करी से अर्जित की थी। इसीलिए प्रदेश में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराधियों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की जा रही है।
#chandaulipolice द्वारा गैंगस्टर(शराब माफिया) राजू सिंह पुत्र सियाराम सिंह थाना कोतवाली चन्दौली द्वारा अपराध कारित व शराब तस्करी कर अवैध तरीके से अर्जित की गयी 3,84,99,335 रू0 मूल्य की चल/अचल सम्पत्ति को @dmchandauli महोदय द्वारा जारी आदेश के अनुक्रम में किया गया कुर्क#uppolice pic.twitter.com/WCiBp3EyIP
— Chandauli Police (@chandaulipolice) September 29, 2020
अभी कुछ दिनों पहले ही भदोही पुलिस ने 192 किलोग्राम गांजा तथा एक ट्रक कंटेनर 3 अगस्त ट्रैक्टर पुराना एक आदत इतिहासकार जिनकी कुल कीमत 7500000 थी और उसी केस में 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ धारा 8/20 NDPS Act व 207 मो0 वाहन अधिनियम में गिरफ्तार किया गया |
भदोही पुलिस द्वारा 191.324 किग्रा0 गाँजा तथा एक अदद ट्रक कन्टेनर, तीन अदद ट्रैक्टर पुराना व एक अदद इटियॉस कार कुल कीमती ₹ 7500000/- व गिरफ्तारी 3 नफर अभियुक्तगण अंतर्गत धारा 8/20 NDPS Act व 207 मो0वाहन अधिनियम में गिरफ्तार @uppolice @cmofficeup @adgzonevaranasi @digmirzapur pic.twitter.com/SymfOP7NdI
— BHADOHI POLICE (@bhadohipolice) September 28, 2020